By the way, Pakistani women are wrapped in burqas. But do you know that there is such an area in Pakistan bordering Afghanistan, where the women living are beautiful and cool. There is a special tribe here, where women have a lot of freedom. Women wear colorful clothes. She usually makes her own decisions. In marriage, she goes on with her choice. This community also has some specialties.
वैसे तो पाकिस्तानी औरतें बुर्के में लिपटी रहती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में अफगानिस्तान के बॉर्डर से सटा एक ऐसा इलाका है, जहां रहने वाली औरतें खूबसूरत और बिंदास होती हैं। यहां एक खास कबीला है, जहां औरतों को भरपूर आजादी हासिल है। औरतें कलरफुल कपड़े पहनती हैं। वो अमूमन अपने फैसले खुद लेती हैं। शादी ब्याह में वो अपनी मनमर्जी से चलती हैं। इस समुदाय की कुछ खासियतें भी हैं।
#Ajabgajab #Weirdnews #Amazingnews